चिंटू (मिंटू से)- भाई क्या कर रहा है?
मिंटू- भाई गर्मी को लेटर लिख रहा हूं.
चिंटू- क्या लिख रहा है.
मिंटू- डियर गर्मी...हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आ.
गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर दी है.
मच्छर भी कान के पास आकर पूछने लगे हैं...
भाई तेरा खून ठंडा तो है न?
चिंटू- काश सूरज की पत्नी होती.
मिंटू- क्यों? चिंटू-उसे कंट्रोल में रखती है.
🌄 गर्मी ने तो हद ही कर दी….😒 😒
अब तो मच्छर भी 👂 कान 👂 के पास आकर पूछता है ❔
.
👉 सुन भाई तेरा खून ठंडा तो है ना ❔ 😠😠
जिंदगी झंड हैफिर भी धंमड़ है..दिल्ली मे तो है #गर्मी.हरियाणे में ठंड है
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।