Hariyanvi jokes
Bebadon Ko Holi Ki Shubhkamnaayen
Sharabi Holi Jokes
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर
मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने फोन पतिदेव को पकड़ाना शुरू कर दिया है,
ल्यो तम बात करो,फोन 'जेठ' जी ने उठायो है।
Coronavirus Jokes