नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।
😄😄😊😊😊😊😁
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा/
~~
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
एक अवार्ड गाँव के उन बुजुर्गो को भी मिलना चाहिए,जो घूँघट वाली ओरतो को भी देखकर बता देते है की ये फलाने की बहु है!!
सीधी भर्ती…आवश्यकता है……लड़के / लड़कियों की….!गेहुं काटने व ढोने हेतु–योग्यता =10/ 12/B.Com/B.Sc/BA/MA/ph.d/फ़ेल / पास सब चलेंगे ,,नौसिखिये भी आ सकते हैं ।साथ मे लायें = खेत मे कार्य करते हुये दो फोटो , और राशन कार्ड की फोटो कोपी,वेतन = कार्यानुसार,सुविधायेँ = चाय, बीड़ी , एक टाईम खाना।नोट::हसिया साथ लेकर आए..।