Funny Jokes In Hindi | Page: 136

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया

मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे

अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Funny image



बचपन में सबसे 

  ज्यादा दुःख

  तब होता था 

जब रात भर चल रही 

    बारिश 

सुबह स्कूल के टाइम 

  बंद हो जाती थी 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,
फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Vijay Mallya Funny Joke Image

वक्त बलवान होता है भैया
कल जिनके हवाई जहाज चला करते थे
आज उनके पास पासपोर्ट भी नहीं है!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था। आखिरी दिन उसने एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी ली और ड्राइवर को चलने के लिए कहा।

यात्रा के दौरान एक 'होण्डा' बगल से गुज़री। जापानी ने उत्तेजित होकर खिड़की से सिर निकाला और चिल्लाया‚ `होण्डा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

कुछ देर बाद एक 'टोयोटा' तेज़ी से टैक्सी के पास से गुज़री‚ और फिर जापानी बाहर झुका और चिल्लाया‚ `टोयोटा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

और फिर एक 'मित्सुबिशी' टैक्सी की बगल से गुज़री। तीसरी बार जापानी खिड़की की ओर झुकते हुए चिल्लाया‚ `मित्सुबिशी‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!`

ड्राइवर थोड़ा ग़ुस्से में आ गया मगर चुप रहा और कई सारी कारें गुज़रती रहीं।

आखिरकार टैक्सी एयरपोर्ट तक पहुँच गयी। किराया 800 रु. बना। जापानी चीखा‚ `क्या? इतना ज़्यादा!`

तो ड्राइवर चिल्लाया, `मीटर‚ वेरी फास्ट! मेड इन इंडिया।`