एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
इंसान कितना दयालु है
जुओं के चलने के लिए भी रोड बनवाता है |
मुझे बच्चे तब तक बहुत क्यूट लगते है
जब तक वो मुझसे ये नहीं पूछते कि
आपके मोबाइल में कोई गेम है क्या ?
कदम वहीँ रुक जाते है
जहाँ कोई कह दे की रुक तो "चाय" बन रही है पी कर जा |