गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है !!
जय श्री गणेश .
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे.
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाशचिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।