पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैसबके दिलो को सुरूर मिलता हैजो भी जाता हैं गणेश के द्वारकुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं