गरीबी में पैदा
हुए आपकी गलती नहीं,
गरीबी में ही मर गये आपकी
गलती है !!
करीबी और
गरीबी का सिखाया सबक,
इन्सान को अंदर से बदलने को
मजबूर कर देता है !!
कम पैसा होना और
गरीब होना दो अलग अलग चीजें है,
कम पैसा होना थोड़े वक्त की
समस्या है और गरीबी
एक मानसिकता है !!
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता हैवो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों मेंतभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में
जो गरीबी में एक दिया भी न जला सकाएक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया