गरीबी में पैदा
हुए आपकी गलती नहीं,
गरीबी में ही मर गये आपकी
गलती है !!
करीबी और
गरीबी का सिखाया सबक,
इन्सान को अंदर से बदलने को
मजबूर कर देता है !!
कम पैसा होना और
गरीब होना दो अलग अलग चीजें है,
कम पैसा होना थोड़े वक्त की
समस्या है और गरीबी
एक मानसिकता है !!
गरीबी
सबकुछ छीन सकती है,
मगर भगवान की दी गई
सुंदरता नहीं !!
गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है।
चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे ,
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है।
बड़ी बेशरम
होती है ये गरीबी,
कमबख्त उमर का भी
लिहाज नहीं करती !!