प्यारी प्यारी रात है, तारों की बारात है
हवा थोड़ी कूल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली लवली नाईट है
बस कहना गुड नाईट है।
Good Night
अब तो इस राह से वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झाँके कोई
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे
इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद
जागना और जगा के सो जाना
रात को दिन बना के सो जाना
Text करना तमाम रात उसको,
उंगलियों को दबा के सो जाना