अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
हैप्पी फादर्स डे पापा
वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
हैप्पी फादर्स डे
हे भगवन मेरी ये जमानत
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.