Raat Ka Chand Salaam Kare Aapko,
Pariyo Ki Awaaz Adaab Kare Aapko.
Sari Dunia Ko Khush Rakhne Wala Khuda,
New Year Ke Har Pal Me Khush Rakhe Aapko…
जब जब ये नया साल आया !
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!
हैप्पी न्यू ईयर
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”
है एक रंग नया सा, रूप नया सादिल में है आज एहसास नया सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगेंमन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल, नया हैं दिनरखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
नया साल मुबारक हो
हर साल आता है, हर साल जाता है …इस नये साल में आपको वो सब मिले … जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।