यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में..!!
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..!!
चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा..!!
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं
उन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है