दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पर भारी है!
अगर प्यार करने की हिम्मत है,
तो दुनिया से लड़ने की हिम्मत भी रखना !!
हमेशा हिम्मत
रखो और आगे बढ़ो,
ताने तो भगवान को भी मिलते है तो
आप तो सिर्फ एक इंसान है !!
हिम्मत मत खोना
अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का
नहीं उनको भी करके
दिखाना है !!
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है…
जिंदगी का ये कठिन सफ़र यूं ही जारी है.