.ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।
Happy Hug Day
एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर
❤️ सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते ❤️
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug Day My Love.
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..
हैप्पी हग डे जान