तरस जाओगे सुनने को हमारे लबों से एक भी लफ़्ज़,
मोहोब्बत तो क्या, तुमसे कभी शिकायत भी ना करेंगे!
आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये
तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
पुराने ज़ख्मों से उभरा नहीं था दिल मेरा ,
की उन्होंने नए ज़ख्म देने की तैयारी भी करली ।।
उनकी बातों ने Hurt किया इस कदर हमें,न ही रो सके न कुछ कह सके !!
किसी को हर्ट करके मुस्कुराना आसान है,मगर दर्द भरे ज़ख्मों के साथ मुस्कुराना आसान नहीं है!!
दुश्मन भी रो दिए मेरे दिल का हाल देखकर,अपनों को पता होते हुए भी वे है बेखबर।