तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U 😘🌹💞💚
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !
I Love You jaan
हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये जरूरी नही हर कोई पास हो,
क्यूंकि जिंदगी में यादो के भी सहारे होते हैं !
अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है
तो सुन !💏हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे
आई लव यू 💕
तारे भी चमकते है,
बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।
😍😍I Love U
वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कमबख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है।