तारे भी चमकते है, बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है फिर भी,
हम मिलने को तरसते है।
I Love You!!
यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !