जिंदगी में अपनेपन का
पौधा लगाने से
पहले जमीन परख लेना
हर एक मिट्टी की
फितरत में वफा नहीं होती..
सब्जी वाला काफी देर से
सब्जियों पर पानी छिड़क
रहा था
ग्राहक बोला,भैया भिंडी
को होश आ गया हो तो
एक किलो दे दो...!!
अच्छा हुआ
कि तूने हमे तोड़ कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था
हमे तेरे होने का....
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..??मुस्कुरा देता हु मैं और याद आ जाती है "माँ"