तू जिसे इतनी हसीं
चीज़ समझता है वो फूल
सूख जाए तो
निगाहों को बुरा लगता है
बहुत अलग सा है
मेरे दिल का हाल,
एक तेरी खामोशी
और मेरे लाखों सवाल.