Ishq Shayari | Page: 11

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे - Romantic Barish Shayari in Hindi

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,

सपना ये मेरा कितना सुहाना है,

बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,

उन्हे अपने होठो से उठाना है!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

      कभी सीने से लगा कर 

   मेरे दिल की धड़कन तो सुनो, 

ये हर पल सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मै खुद लिखता हूँ मोहब्बत

तुम आइने को संवार लो 

मै अपनी खुशबु बिखेर देता हूँ

तुम अपनी जुल्फों को सवार लो