कब आया, कब चला गया,कोई लुढ़कता सामान हो जाता हूँ,पेट की आग बुझाने को,रहता हूँ घर से दूर,कब आया, कब चला गया,अपने घर में भी, मेहमान हो जाता हूँ l
सुना है हश्र हैं उस की ग़ज़ाल सी आँखें
सुना है उस को हिरन दश्त भर के देखते हैं
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है..
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे
और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे.
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है
ख्वाबों को आँखों से मिन्हा करती हैनींद हमेशा मुझसे धोखा करती है।
उस लड़की से बस अब इतना रिश्ता हैमिल जाए तो बात वगैरा करती है।
ज़िंदगी से यही गिला है मुझेतू बहुत देर से मिला है मुझे