Joke Of The Day In Hindi | आज के दिन का चुटकुला Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं

कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,

जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए

फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Joke Of The Day In Hindi

लड़की – तुमने मेरे बॉयफ्रेंड की फोटो टोपी पहनाकर क्यों खींची ?


फोटोग्राफर – जी उन्होंने खुद टोपी पहनकर फोटो खिंचवाया


लड़की – क्या तुम फोटो से ये टोपी हटा सकते हो ?


फोटोग्राफर – हाँ, हटा दूंगा


लड़की – तो जल्दी से इसे हटा दो ना


फोटोग्राफर – तो बताइए आपके पति बाल कैसे बनाते हैं ?


लड़की –


अरे जब टोपी उतारोगे तभी बाल भी देख लेना 🙂

फोटोग्राफर बेहोश 🙁

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़की साथ हो तो होटल का बिल, 

लड़की दूर हो तो फोन का बिल, 

लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल, 

इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पप्पू-एक गंजे के सिर पर दो बाल थे दोनों में प्यार हो गया दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.. . . 

चंदू-क्यों . . 

पप्पू-क्योंकि, बाल विवाह कानूनी अपराध है