W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
jokes in hindi images


   कुछ लड़किया वायरस 

      की तरह होती है

 

 जिंदगी में आती है और सुकून 

 नाम की फाइल उड़ा देती है..!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
jokes in hindi

  डॉक्टर ने मरीज को रोजाना 

दस किलोमीटर चलने को कहा 

 

  साल भर बाद मरीज ने

 डॉक्टर को फ़ोन किया कि

 अफगानिस्तान पहुँच गया हूँ


     वापस आ जाऊं  

या आगे रूस निकल जाऊं

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक पहाड़ी पर एक bihari जानवर चरा रहा था.. तभी वहाँ एक हेलीकॉप्टर उतरा..

उसमें से एक आदमी उतरा..

उसने उस bihari चरवाहे से कहा - अगर मैं बिना गिने गायों की संख्या बता दूँ, तो

क्या तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे..??

Bihari बोला - दे दूंगा..

उस आदमी ने मोबाइल में Google Map से वहाँ की Location ली और उसे ISRO को भेज कर पूछा कि - इस पहाड़ी पर कितने जीवित प्राणी हैं..??

जवाब आया - 35 प्राणी..

उस आदमी ने 2 कम करके कहा कि - तुम्हारे पास 33 गाय हैं..

Bihari बोला - जी हाँ ! ये 33 ही हैं..

वो आदमी बोला - तो अब एक बछड़ा मुझे दो..

Bihari ने दे दिया..

आदमी जब हेलीकॉप्टर में बछड़ा ले जाने लगा तो bihari बोला - अगर मैं आपका नाम बता दूँ, तो क्या आप मेरा जानवर मुझे वापिस दे देंगे..??

आदमी बोला - बताओ..??

Bihari - आप "राहुल गाँधी" हो.. 

राहुल गांधी - तुमने कैसे पहचाना..?? 

bihari बोला - बहुत ही आसान है.. पहली बात आप बिन बुलाये आये हो..

दूसरी, जिन्हें आप गायें बता रहे हो, वह भेंड़ हैं.. और तीसरी बात यह कि जिसे आप ले जा रहे हो वह बछड़ा नहीं कुत्ता है..

    राहुल बेहोश... 😜😜


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Damad Sasural Joke in Hindi

दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे आप कर के बुलाते है, पता है क्यों? क्योकि हमारे देश में आज भी शहीदों का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है...