Q .दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है
Ans .घरवाली
Q . कैसे?
Ans .हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है
तुम केवल कर्म करो कांड में हम बदल देंगे|
वो बोलती है- मुझे iphone-6 दिला दे..
अब उसे कोन समझाए की मैं खुद नोकिया की बैटरी में कागज फसा फसा के दिन काट रहा हु|
जिंदगी में जो आपके साथ अच्छा करे उन्हें धन्यबाद दो...जो बुरा करे उन्हें मुस्कुरा कर ये सोच के माफ़ कर दो कि सभी मानसिक रोगी अस्पतालों में नहीं मिलते कुछ खुले भी घूमते है...
जापान में…603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है…और इंडिया में लोगWhatsapp पर 11 लोगों को “ॐ नम: शिवाय:” भेजकरफ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।और तो और नही भेजा तोबुरी खबर की चेतावनी ओर दे देते है !