कभी तो आसमां से चांद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए
ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए
अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करने
वाली भारतीय नारी को दिल से नमन
Happy Karva Chauth
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,आप एक दूसरे
से कभी न रूठें, आप दोनों की खुशियाँ,एक पल के
लिए भी न छूटे,शुभ करवा चौथ.
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदा.
सुख-दुःख में हम-तुम,हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।