कसम की
कसम है कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ
तुमसे !!
तुम्हारी कसम
अब हिमत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तुम्हारे
सिवा किसी और को
नहीं चाहेंगे !!
तेरी कसम,
सिर्फ तेरे है हम !!
उनके सुर्ख लब और वफा की कसम,
हाय क्या कसम थी खुदा की कसम!
तोड़ दो ना वो कसम जो तुमने खाई है,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है!
होता है होश तो तुम नही रहते
होते हो तुम तो होश नही रहता !!