ये अलग बात है दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का भी कोई कातिल जरूर होता है…
"आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है "
एक तो कातिल सी नज़रउस पर काजल का कहर .......
उस पर काजल का कहर .......
उनकी कातिल अदाएं देख कर ,ख्याल बदला हमने मोहब्बत का !!
तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा
मुझे नहीं लगता वो अब तक
घर पहुँच पाया होगा !!