कृषि कानूनों को इतना बेहतर बनाएं,
कि सड़कों पर कभी गरीब किसान न आएं.
किसानो के चेहरे पर जो झुर्रियाँ है,
वही भारत के तरक्की की सुर्खियाँ है.
वह पार्टी कभी नही सत्ता में आएगी,
जो किसानों के हक की सुरक्षा नही कर पायेगी.
सरकारें वादें पर वादा कर रही है,
फिर भी किसानों को हालत बिगड़ रही है.
किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.
भ्रष्टाचारी सरकारें सत्ता से भगाई जायेगी,
किसानों की सोई हुई किस्मत जगाई जायेगी.