जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।
ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं ! उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात् !!
🕉🚩काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!🕉🚩🙏
HAPPY SHIVRATRI
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..हर हर महादेव 🙏🙏🙏
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
अकाल मत्यु वो मरे,
जो काम करे चण्डाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का…हर हर महादेव