सच्चा हैं सिर्फ महादेव का साया
बाकि सब मोहमाया।
ॐ नमः शिवाय !
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले बाबा के द्वार, उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
तेरी आँखों की मस्ती में लाखों दिल डूबते हैं
तेरे नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं
न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे भोलेनाथ
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं !!
जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय !!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
HAPPY SHIVRATRI
Jai Shiv Shambhu..
Har-Har Mahadev