Love Messages | Page: 2

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


लाखों तूफान उठे है इस दिल में 

    तुजे देखने के बाद  

        काश 

जुल्फों की काली घटाओं से ढक पाऊ

    ये चाँद सा चेहरा तेरा


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

Two Line Love Shayari

ये प्यार भी अजीब चीज़ है,

   जिससे होता है 

उसके सिवा पूरे मोहल्ले को 

    पता होता है


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
अपनी यादों से कहो यु ना आया करे
नींद आती भी नहीं रात गुजर जाती है..

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

रात चुपचाप दबे पाँव चली जाती है
रात ख़ामोश है रोती नहीं हँसती भी नहीं
कांच का नीला सा गुम्बद है, उड़ा जाता है
ख़ाली-ख़ाली कोई बजरा सा बहा जाता है 
चाँद की किरणों में वो रोज़ सा रेशम भी नहीं 
चाँद की चिकनी डली है कि घुली जाती है
और सन्नाटों की इक धूल सी उड़ी जाती है 
काश इक बार कभी नींद से उठकर तुम भी 
हिज्र की रातों में ये देखो तो क्या होता है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।