Love Shayari Images | Page: 45

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  मेरे निहारने को, वो घूरना समझती रही,

मेरे निहारने को, वो घूरना समझती रही,
पूरे प्यार की अधुरी बात यूँ कहती रही l
हर कोने में इश्क की खुशबु फैलाने की बात थी,
इसलिए मेरे हर गलती को नज़रअन्दाज करती रही l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  मेरे यादों का रुख़ आज भी,

मेरे यादों का रुख़ आज भी,
तेरी गली में होता रहता है l
वो कल भी बेखबर था,
वो आज भी बेखबर है,
वो बस चैन से सोता रहता है

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  दिल के अरमान,

दिल के अरमान,
दिल तुझसे छुपाना चाहता है l
ये कब मोह्हबत में,
तुझे पाना चाहता है l
तुम्हें बना के खुदा,
ये दिल मीरा हो जाना चाहता है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  मोह्हबत में गुलाब के पौधे नहीं

"मोह्हबत में गुलाब के पौधे नहीं,

बरगद का पेड़ लगाया है..

आज तो खूबसूरत कुछ भी नहीं,

कल के उम्मीदों का आसमां सजाया है l"❤