तुम्हारे अन्दर इतना प्यार कहाँ से आता है ,मेरा प्यार हमेशा थोड़ा कम पड़ जाता है l
प्यार में ना मोहे जीतना है,ना उन्हे मोहे हराना है lचलना है संग उनके ,प्यार में संग जीना है l
मुझसे बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी खुश-खुश रहती है,उस लड़की ने मुझसे बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी।
है कठिन तो ये घड़ी पर,वक़्त से लड़ जायेंगे..हम परिंदे आसमां के,पंख ले उड़ जायेंगे...
"उनकी नज़र में, मैं कभी बड़ा ना पाया,माँ तुमने आज तक मेरी उम्र ना बढ़ने दी l"
आशिक़ो के लिए ख़ुशख़बरी Valentine Day Calendar