मन को, मन से बताऊँगा,मन से मिल,फिर मन का हो जाऊँगा l
"जो प्रेम मैं तुमसे कर चुका,वैसा किसी से ना कर पाऊँगा,आँखों में भर जाये आँसू,पर मैं रो भी नहीं पाऊँगा l"
नन्हें हाथ ब्रश पकड़,कोई तस्वीर नहीं बनाते,एक ख़्वाब जो शब्दों सेबयां ना कर सके वो,रंगों से सजाते है l
"वो आयी नहीं वक़्त पे,एक याद बेवक़्त आती है l"