“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी…..!!”
“इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ आपके
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!”
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हो तुम
हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ
मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों,
जहां तुम्हारा कोई नहीं होता वहां माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं।
“रुलाना हर किसी को आता हैं
हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!!”