हर किसी को रहने के लिए
एक अच्छा घर चाहिए,
लेकिन उस घर में रहने के लिए
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए !
Always Love Your Family !
पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है
लेकिन उससे भी महान बात है
परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखें !
जिसके पास अच्छा परिवार होता है,
उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है !
Love Your Family !
रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के
साथ बैठ कर खाते हैं !
वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से