दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला: भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा: तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड?
पहला: बीबी है !
दूसरा: तो फिर आम दिन की तरह ही है!
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
पतिः जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा?
पत्नीः उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं।
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की?
पत्नी बोली - तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है
और पत्नी से कहता है : लो पियो इसे पत्नी व्हिस्की चकती हैं,
फिर कहती है : छी-छी कितनी कड़वी है
पति : और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं
जहर का घूंट पिता हूं जहर का
ज्यादा उड़ो मत, साल बदला है
साला-साली और घरवाली नहीं