जब तक केवल धन के पीछे भागोगे,
अपनी जिंदगी में तुम केवल निराशा के
अलावा और कुछ भी नहीं पाओगे।
व्यक्ति के जीवन में पैसों का महत्व बहुत ज़्यादा होता हैं,
क्योंकि यही इसके जीवन को सबसे सुखद बनाता है।
अपने जीवन के सारे ऐशो-आराम, व्यक्ति धन के माध्यम से आसानी से पूर्ण कर सकता हैं।
हमें जमीर बेचना नही आया वरना, दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नही था।
पैसा वही भाषा बोलता हैं जो पूरी दुनिया समझती है।
इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं।