बेटा (अपनी मां से) :- मम्मी, आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं।
प्लीज मेरे सारे खिलौने अपनी अलमारी में छुपा दो।
मम्मी :- क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं?
बेटा :- नहीं, वे अपनी चीजें पहचान लेंगे!!
एक लड़का घर देर से लौटामाँ – कहां था..?बेटा – इमोशनल फिल्म देखने गया था, माँ का प्यारमाँ – अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख, बाप की मार
माँ : ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जाये
बेटा : नहीं गिरेगा
माँ : क्यों
बेटा : जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
.
गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे
माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगेबेटा – मैं दादी को फुटबॉल दूंगामाँ – अरे बेटा दादी इस उम्र मेंफुटबॉल का क्या करेंगीबेटा – उन्होंने भी तो मेरेबर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी
माँ : ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जायेबेटा : नहीं गिरेगामाँ : क्योंबेटा : जो गरजते हैं वो बरसते नहीं...गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे
माँ – बेटा एप्पल खाओगेबेटा – नहींमाँ – बेटा मेंगो खाओगे,बेटा – नहींमाँ – बेटा ऑरेंज खाओगे,बेटा – नहींमाँ – बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा