Mothers Day Shayari | Page: 3

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Mother

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है


मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है


Happy Mothers Day

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Happy Mothers Day 2023 Wishes

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान

हैप्पी मदर्स डे

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

ना ममता में कभी मिलावट देखी

Happy Mothers Day

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हैप्पी मदर्स डे, माँ

रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी

उसकी दुआओं पर, आयी हर बला ताल दी

क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी

के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी

खुद रोयेगी मगर तुझको हंसा देगी

कभी भूल के भी माँ को ना रुलाना

तुम्हारी एक गलती पूरा अर्श हिला देगी