चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
Happy Mothers Day
यूं तो उसके प्यार में कभी कमी नहीं होती है
मां का एक दिन नहीं होता पूरी सदी होती है
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी
उसकी दुआओं पर, आयी हर बला ताल दी
क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी
के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी
खुद रोयेगी मगर तुझको हंसा देगी
कभी भूल के भी माँ को ना रुलाना
तुम्हारी एक गलती पूरा अर्श हिला देगी