यूं तो उसके प्यार में कभी कमी नहीं होती है
मां का एक दिन नहीं होता पूरी सदी होती है
Happy Mothers Day
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया
साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती हैं,
मैं कामयाब हो जाऊ हर पल खुदा से उसकी ये मेहनत होती हैं
दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है,
सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में जन्नत होती हैं
हैप्पी मदर्स डे, माँ
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।