अक्सर मेरा नसीब
मुझे धोखा देता है
जो भी चाहा मैने
वो क्यूं किसी और को देता है
रजाईयां कहा नसीब होती हैं गरीब को जनाब…
ये अपने हौसलों से लड़कर हर रात सो जाते हैं!
खुश वो नहीं, जिनका नसीब अच्छा हो।
खुश तो वो है, जो अपने नसीब से राज़ी है।
जाने दो यारों जो होना है वो होना है,और जो नसीब में नही है उसे खोना है।
मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही,ये जो हक्कीकत हैं यही मेरा नसीब हैं।