देखि माँ जो तेरी सुरत,
इक नजर छाने लगा माँ तेरा नशा मुझ पर,
लगी ऐसी मुझे प्यार की लग्न,
हो गयी मैं मैया मीरा जैसी मग्न!
शुभ नवरात्री!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!
माँ भरती झोली खाली,
माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली,
माँ विपदा मिटाने वाली माँ के सभी भक्तो को,
नवरात्रि की शुभकामनाएं।। शुभ नवरात्री ।।
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ…
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
Happy Navratri