माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
Jai Mata Di
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी
शुभ नवरात्रि
नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥