नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
नवरात्रि की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
नव...
नवरात्र की त्यौहार ख़ुशियां लाए,
मां दुर्गा का आशीर्वाद आपको अपार मिले,
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ चैत्र नवरात्रि 2022
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और दुर्गा माँ के आशीर्वाद से आपके
जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।