New Year Jokes | Page: 8

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

इस नये साल में कोी अगर आपको बेवकूफ कहे तो गुस्सा मत होना,

दुःखी मत होना, परेशान भी मत होना,

अफसोस मत करना,

रोना भी नहीं,

और डरना भी नहीं

हिम्मत से कुर्सी पर बैठना और

ठंडे दिमाग से सोचना

साला पता कैसे चला उसे

हँसो मत… फोरवर्ड करो… खुशियाँ बाँटो…

Happy New Year 2023

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
न्यू ईयर के दिन –
संता – भाई सिगरेट दियो
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा
तेरे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी.. 🙂 😉
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
New Year Joke in Hindi

यारों नया साल शुरू होने वाला है,

कोई गलती,

गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो

टेंशन मत लेना,

माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
New Year Joke in Hindi

एक तो आप मुस्कराते भी खूब हो, 😊

फिर दूसरा शरमाते भी खूब हो, 😆

दिल तो चाहता आप को

Happy New Year के दावत पर बुलाऊँ

मगर सुना है

.

.

आप खाते भी खूब हो!!😱

दावत कैंसिल 😁😜😂

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मेरी तरफ से 31 DEC. को 7 बजे से मेरे घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं,

आप सब फैमीली के साथ आ सकते हैं…जिसमे आपको

पोहा-कचोरी

चना मसाला 👌😋

कढाई पनीर

तन्दुरी पराठा

गोभी पराठा 😋😋

मलाई कोफ्ता

पनीर टिक्का 👌😋

कोल्ड ड्रिंक

पिज्जा 🍪🍪

स्प्रिंग रोल

गुलाब जामुन

आईस क्रीम…..

.

.

.

से होने वाली बिमारियों के बारे में

जानकारी दी जायेगी… शुक्रिया 😂😂😂

हँसिये, हँसाये और खुश रहिये 😀

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
New Year Jokes

ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नए साल की शुभकामनाएं