मम्मी- अरे बेटा पप्पू चप्पू के ऊपर इतना सारा दूध क्यों उड़ेल दिया?
पप्पू- मम्मी वो स्कूल में मेरे मास्टर जी ने कहा था कि हर बच्चे को दूध का धुला होना चाहिए.
पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना.
गप्पू ने खुश होते हुए पूछा: भाई क्या क्या खिलायेगा पार्टी में?
पप्पू ने बताया: ज्यादा कुछ नहीं बस समोसे, पनीर टिक्का, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, मिल्कशेकेस, चाऊमीन, सही पनीर, मलाई चाप, बिरयानी, एहि सब हैं मेनू में.
गप्पू ख़ुशी से उछलता हुआ: भाई तो बता कितने बजे आऊं मैं फिर?
पप्पू: कल सुबह बजे ही आ जाना को क्या हैं न नया रेसुटोरेन्ट खोला हैं न तो सोचा एक काम करने वाला भी रख लूँ.
पप्पू मार्किट में से दो तीन हसीनाओं के बाँहों में बाहें डाल कर घूम रहा था.
तभी चप्पू ने पीछे से बोला ; अरे पप्पू अपनी बहनों के साथ कहाँ जा रहे हो?
माँ कसम घनघोर बेइजती हो गई।
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./
टी टी: - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो...???पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है...!!टी टी: - ये तो आम है।पप्पू: - हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है...