भारतीय पत्नी
पति को अपना
सब कुछ मानती
है,
बस उसका कहना
नहीं मानती....!!
पत्नी : पापा का फोन आया है कह रहे है
कि आपके साले के लिए लड़की देखने जाना है
आपको भी चलना है!
पति : ससुर जी से कह दो,
अपने हिसाब से देख ले,
यहाँ तो मेरा खुद का फैसला गलत हुआ पड़ा है.!!
Q .दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है
Ans .घरवाली
Q . कैसे?
Ans .हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है
चार चीजें इंसान को कभी
खुश नहीं रख सकती,
कार मोबाइल
टीवी और बीबी
क्योकि अक्सर इनके
latest model
दूसरों के पास होते है....!!
हिंदुस्तान की पत्नी खुद तो पति से प्यार करेगी नहीं..लेकिन पड़ोसन ना करने लग जाये इसका पूरा ध्यान रखेगी|