Pehli Barish Status | Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari on Pehli Barish

“ये ठंड हवाओं के बीच,

उबलती हुई अदरक वाली चाय के स्वाद सी हो तुम,

मेरे लिए आज हुई पहली बरसात से हो तुम |”

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best Barish Shayari in Hindi

मुझे, बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर,


आज फिर भीग बैठे है उसे पाने की चाहत में।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Pehli Barish Status in hindi

जब जुल्फें जो उनकी खुल गई

लगता है सावन आ गया..

..अब कौन रोकेगा घटाओ को घूमने से

लगता है बारिश का मौसम आ गया..!

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।

आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,

 वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।

ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना

किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।

ये मौसम भी कितना प्यारा है,

करती ये हवाएं कुछ इशारा है,

जरा समझो इनके जज्बातों को,

ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है।

Page 2